महेंद्र सिंह धोनी मैदान के बाहर भी करेंगें प्रशिक्षण, 31 जुलाई से कश्मीर में तैनात

डीएन ब्यूरो

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ एवं प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी को 31 जुलाई से सेना के साथ ट्रेनिंग के लिये कश्मीर में तैनात किया गया है।

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी


नयी दिल्ली: अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ एवं प्रादेशिक सेना की पैराशूट रेजीमेंट में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी को 31 जुलाई से सेना के साथ ट्रेनिंग के लिये कश्मीर में तैनात किया गया है।सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार धोनी 31 जुलाई से बटालियन के साथ कश्मीर में ट्रेनिंग करेंगे। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर घाटी में बटालियन की विक्टर फोर्स के साथ तैनात रहेंगे।धोनी ने सेना के साथ ट्रेनिंग के लिये अपील की थी जिसे सेना प्रमुख बिपिन रावत की ओर से मंजूरी दी गयी है। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी को इस दौरान गश्त लगाने, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी दी गयी है और वह इस दौरान सैन्य टुकड़ी के साथ रहेंगे।

यह भी पढ़ें: चयनकर्ताओं को धोनी जैसे बड़े खिलाड़ियों को विश्वास में लेना चाहिए: अजहरूद्दीन

यह भी पढ़ें | कश्मीर में सेना और आम लोगों के बीच की दूरियां कम हो रही हैं


भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) से दो महीने का विश्राम अवकाश लिया है ताकि वह सेना के साथ ट्रेनिंग कर सकें। उन्होंने खुद को अगले महीने से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज़ दौरे से भी खुद को अलग कर लिया है।
सेना के अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार धोनी अन्य जवानों के साथ ट्रेनिंग करेंगे और किसी अाम सैनिक के साथ ही रहेंगे। धोनी की बटालियन का मुख्यालय बेंगलुरू में स्थित है जो फिलहाल कश्मीर में तैनात है।

यह भी पढ़ें | क्रिकेट छोड़ फायरिंग करते नजर आये धोनी

 

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी को 31 जुलाई से सेना के साथ ट्रेनिंग


यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक में गोल्ड लाने वाली मनु भाकर ने लिया लेडी श्रीराम कालेज में एडमिशन
उल्लेखनीय है कि धोनी वर्ष 2015 में दक्ष पैराशूट सैनिक बने थे। उन्होंने इसके लिये आगरा के ट्रेनिंग शिविर में सेना के विमान से पांच पैराशूट ट्रेनिंग छलांग लगायी थी। पूर्व कप्तान को वर्ष 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से नवाज़ा गया था जो प्रादेशिक सेना की 106 इन्फेन्ट्री बटालियन का हिस्सा है। सेना की पैराशूट रेजीमेंट की दो बटालियन में से यह एक है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार