Dhanbad: जोरदार धमाके के साथ फटी जमीन, पलक झपकते ही जिंदा समा गई महिला

झारखंड के धनबाद में जमीन फटने से एक महिला की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2020, 11:13 AM IST
google-preferred

धनबादः झारखंड के धनबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है। 

धनबाद के झरिया इलाके में अचानक जमीन के अंदर से भारी मात्रा में गैस का रिसाव हो गया था, जिसकी वजह से जमीन फट गई। उस जमीन में कल्याणी देवी नाम की महिला धंस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई लोगों ने कल्याणी देवी को रस्सियों के सहारे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन कोशिश असफल रही।

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि जिस वक्त महिला जमीन फटने से हुए गड्ढे में गिरी, उस वक्त वह जिंदा थी और मदद के लिए चीख रही थी। जब तक उसे बचाने जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।