barabanki में डिप्टी सीएमओ निलंबित, जानिये पीछे की वजह

डीएन संवाददाता

डायग्नोस्टिक केंद्र के लाइसेंस के घूस लेने के मामले में डिप्टी सीएमओ निलंबित किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

जिला चिकित्सालय बाराबंकी
जिला चिकित्सालय बाराबंकी


बाराबंकी: करीब दो माह पूर्व वायरल वीडियो में बाराबंकी के स्वास्थ्य महकमे की ओर से प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप सही साबित हुआ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त एक्शन लेते हुए बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ को निलंबित कर दिया, वहीं सीएमओ के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बाराबंकी में दो माह पूर्व एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि डायग्नोस्टिक सेंटर का प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर सीएमओ कार्यालय में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित ने मोटी रकम बतौर रिश्वत ली। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने इसकी जांच करवाई और जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी। 

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

रिपोर्ट का संज्ञान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिया और प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित को निलंबित कर दिया। वहीं इनके साथ ही कार्यालय में नियंत्रण न रख पाने व प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही करने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद से बाराबंकी के महकमे में हड़कंप मच गया है।

यहां बता दें कि डिप्टी सीएमओ डा. राजीव दीक्षित वर्ष 2005 से बाराबंकी में ही जमे हुए थे, इनका स्थानांतरण हुआ पर यह जिला छोड़कर कहीं नहीं गए। करीब बीस वर्ष तक एक ही जिले में जमे रहने को लेकर विभाग में चर्चा का माहौल बना हुआ था।

यह भी पढ़ें | Barabanki: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 8 महिलाएं हिरासत में ली गईं, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार