

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचे बाराबंकी,निजी समारोह में पहुंचे उपमुख्यमंत्री। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर, मजरा गौरव उस्मानपुर पहुंचे। वह गांव निवासी श्रवण कुमार मिश्रा के आवास पर योगेश मिश्रा के पुत्र आनंद के मुंडन संस्कार समारोह में शामिल हुए।
अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत और हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत ने समारोह में उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। योगेश मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री को धार्मिक चित्र भेंट कर सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने आनंद को मुंडन संस्कार के अवसर पर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
लगभग दस मिनट तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे उपमुख्यमंत्री को प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी हैदरगढ़, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।
समारोह में श्याम मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा पिंटू, अरुण अवस्थी, संतसरन मौर्य, चंद्रकांत पंडित, केशवानंद बाजपेई, सुनील वाजपेई शिवम, कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, प्रधान कांधीपुर राजू वाजपेई समेत कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पहले जब उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सड़क मार्ग से त्रिलोकपुर जा रहे थे तो लोनी कटरा में भाजपा नेता अरुण शुक्ला ने उनका भव्य स्वागत किया।