फतेहपुर ट्रिपल हत्याकांड में उठी एनकाउंटर की मांग, पुलिस ने लिया यह बड़ा एक्शन

डीएन ब्यूरो

फतेहपुर में हुए ट्रिपल हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस आखिरकार क्या कार्रवाई कर रही है, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पुलिस टीम मौके पर
पुलिस टीम मौके पर


फतेहपुर: ट्रिपल हत्याकांड में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार की सुबह इस हत्याकांड के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। कुछ देर बाद पुलिस का आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। रास्ते के विवाद को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला उपाध्यक्ष पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और भाई पिंकू सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

यह भी पढ़ें | Triple Murder In Fatehpur: फतेहपुर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में मची सनसनी

कब की घटना

सुबह करीब 9 बजे गांव के पूर्व प्रधान सुरेश कुमार उर्फ मुन्नू सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे। रास्ते में पप्पू सिंह का ट्रैक्टर खड़ा था। सुरेश सिंह ने ट्रैक्टर हटाने की बात कही, लेकिन इस पर बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई शुरू हो गई।

कैसे शुरू हुआ विवाद

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: विवाहित महिला लापता, तीन माह बाद क्यों जागे परिजन और पुलिस

गाली-गलौच और शोर सुनकर दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले लात-घूंसे चले और फिर सुरेश सिंह के परिजनों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पप्पू सिंह, उनका बेटा और भाई जान बचाकर भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। करीब 20-25 राउंड फायरिंग की गई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।

पुलिस का बयान

एसपी धवल जायसवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में तनाव फैल गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाकियू के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।










संबंधित समाचार