

राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली हवा का प्रकोप जारी रहा और रविवार को लगातार आठवें दिन भी इसकी वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में रही। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से राहत के आसार अभी नजर नहीं आ रहे। दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है, लेकिन पॉल्यूशन की स्थिति में खास बदलाव नहीं आया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रविवार सुबह AQI बेहद खराब श्रेणी में बना रहा। चाहे दिल्ली का आनंद विहार हो, इंडिया गेट हो या फिर भीकाजी कामा प्लेस हो, शहर के ज्यादातर इलाकों में धुंध की परत नजर आई। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। बीते 8 दिनों के दौरान दिल्ली में एक्यूआई का यही हाल है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 329 रहा, जो शनिवार के 24 घंटे के औसत 346 से थोड़ा कम है।
दिसंबर की पहली तारीख यानी आज सुबह आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 345 रहा। राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता का ये हाल बीते 8 दिनों से ऐसा ही बना हुआ है।