Delhi Weather: सुबह-सुबह दिल्ली में पड़े ओले, जानें आने वाले दिनों में मौसम का कैसा रहेगा हाल
दिल्ली और गुरुग्राम में बुधवार की सुबह भी बारिश हुई है। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिरे हैं। जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः पहाड़ों में बर्फबारी और उत्तर भारत में बारिश के साथ गिर रहे ओले परेशानी का सबब बन गए हैं। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने का सिलसिला जारी है।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-यूपी से पंजाब तक बारिश की संभावना, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने दिल्ली में 8 जनवरी तक बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में बुधवार की सुबह को ओले पड़े हैं। दिल्ली में पिछले 5 दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पूरे दिन बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Weather update: बर्फबारी से पहाड़ों पर बुरा हाल, दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, जानिए मौसम का पूरा हाल
वहीं दूसरी ओर हिमाचल के भी हालात बुरे हैं। हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात तथा बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने येलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे, एक स्टेट हाईवे और 322 संपर्क सड़कें बंद हो गई हैं। लाहुल-स्पीति में सबसे ज्यादा 177 सड़कें बंद हैं। शिमला में 83 और किन्नौर में 48 सड़कें बर्फबारी से बंद हुई हैं। बर्फबारी के कारण 110 बिजली टांसफार्मर भी ठप पड़ गए हैं।