Delhi Weather Change: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ बारिश, गर्मी से मिली राहत

दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट बदली है। गुरुवार शाम नोएडा में धूल भरी आंधी के साथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 April 2025, 6:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी के मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए बुधवार की शाम राहत की खबर लेकर आई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम बदला गया है। गुरुवार शाम को नोएडा में धूल भरी आंधी चली। वहीं पर रोहिणी क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली। 3-4 मिनट की बूंदाबांदी के बाद मौसम खुशगवार हुआ।

आसमान में बादल छाए। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं पर मौसमी उतार चढ़ाव के बीच फिलहाल अगले सप्ताह भर लू चलने की संभावना नहीं है।

आज और कल बारिश के आसार

एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज और कल तेज हवाएं चलने तथा हल्की वर्षा होने के भी आसार हैं। इससे तापमान में भी कमी आएगी। उधर दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री दर्ज किया गया।