Delhi Road Accident: खाना खाकर बाइक से लौट रहे थे युवक, सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2025, 12:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शाहबाद डेयरी थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर आज तड़के चार बजे सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान प्रेम नगर में रहने वाले सुभाष और संजय के रूप में हुई है।

महादेव चौक के पास हुआ हादसा

घायल की पहचान आकाश के रूप में हुई है। घायल को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात कुरड़ी के प्रेम नगर से तीन बाइक पर सवार होकर करीब पांच से छह युवक पराठे खाने के लिए निकले थे।
 
सुभाष की पत्नी की 6 महीने पहले हो चुकी है मौत

लौटते समय महादेव चौक के पास यह हादसा हुआ है। पुलिस अन्य लड़कों व सीसीटीवी फुटेज से घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल अभी साफ नहीं पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ है।

मृतक संजय पढ़ाई करता था। सुभाष पीरागढ़ी स्थित एक निजी कंपनी नौकरी करता था। सुभाष की पत्नी की छह महीने पहले मौत हो चुकी है। सुभाष की डेढ़ वर्षीय एक बेटी है।