

दिल्ली में आम आदमी पार्टी बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगा रही है। इसी के संबंध में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज यानी बुधवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मिलेंगे। बताया गया कि आज यानी बुधवार को 3.30 बजे दोनों की मुलाकात होगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आम आदमी पार्टी पिछले कई दिनों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर वोट कटवाने का आरोप लगा रही है। इसी के चलते केजरीवाल आज चीफ इलेक्शन कमिश्नर से मुलाकात करेंगे।
3,800 लोगों के वोट कटवाने का आरोप
आप ने मंगलवार को फिर भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि शाहदरा के अलावा आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा ने 3,800 से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटने के लिए आवेदन किया है।
बेईमानी का सहारा लेना चाहती है बीजेपी
उन्होंने कहा कि आप जिन बूथों पर हमेशा जीतती आई है, सबसे ज्यादा वहीं के वोट काटने के लिए आवेदन किया गया है। भाजपा चुनाव आयोग के साथ मिलकर बेईमानी का सहारा लेकर दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है।
बीजेपी ने गलत तरीके से कटवाए वोट
कई विधानसभा क्षेत्रों में आप समर्थकों के वोट गलत तरीके से कटवाकर भाजपा ने बता दिया है कि वह चुनाव हार चुकी है। मई में लोकसभा का चुनाव हुआ था, उसके बाद 28 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्रों की एक ‘समरी रिवीजन’ की सूची सामने आई।