Delhi: वकीलों के खिलाफ पुलिस का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

राजधानी में कानून व्यवस्था बनाये रखने और दिनरात लोगों की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को इंसाफ और अपनी रक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: राजधानी में कानून व्यवस्था बनाये रखने और दिनरात लोगों की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को इंसाफ और अपनी रक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | 'आप' करेगी पीएम आवास का घेराव, पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ें

यह भी पढ़ें: तीस हजारी झड़प में घायल वकीलों से मिले केजरीवाल
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर गत शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया जब काली पट्टी बांधे पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन में भाग लिया। यहां के सभी अदालतों के वकील सोमवार को इस घटना का विरोध कर रहे थे वहीं आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे थे। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | तीस हजारी कांड: पुलिस के दो बड़े अधिकारियों का तबादला










संबंधित समाचार