दिल्ली: नवरात्रि के दौरान बंद रखी जाएं हिंदू मंदिरों के पास वाली मीट की दुकानें- VHP ने MCD से की मांग

विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखते हुए नवरात्रि के दौरान मंदिर के आस-पास स्थित मीट की दुकानें बंद करवाने की गुजारिश की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 April 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) आयुक्त को पत्र लिखकर मंदिरों के आसपास मौजूद मीट की दुकानें बंद करवाने की मांग की है। वीएचपी दिल्ली के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने आयुक्त के नाम लिखे पत्र में कहा है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है और हिन्दू समाज के यह पवित्र दिन होते हैं और दिनों इस समाज के लोग पूरी तरह से शाकाहारी भोजन करते हैं।

इसलिए विश्व हिन्दू परिषद दिल्ली प्रांत की आपसे गुजारिश है कि हिन्दू मंदिरों के 1 किलोमीटर के दायरे में कोई भी मीट की दुकान ना खुले अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पत्र में कहा गया है कि दुकान खुली रहने की वजह से सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन सकती है, इसलिए सभी मीट की दुकानों को 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश पारित करें और सभी जोनल उपायुक्तों को इसका पालन कराने के लिए निर्देश जारी करें।

Published : 
  • 8 April 2024, 3:41 PM IST