दिल्ली: रामलीला मैदान में किसानों की ‘महापंचायत’ शुरू

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 March 2024, 10:47 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत में 50 हजार से अधिक किसान शामिल हो रहे है ।

दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवायजरी की गई है।

यह भी पढ़ें: Delhi Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने दो रौंदा, एक ने तोड़ा दम

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक किसानों ने एमएसपी को लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। स्वामीनाथन आयोग ने किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही किसान कर्जमाफी, पेंशन और बिजली की दरों में बढ़ोतरी ना करने की भी मांग कर रहे हैं। किसानों पर कर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की जा रही है।