दिल्ली: रामलीला मैदान में किसानों की 'महापंचायत' शुरू

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रामलीला मैदान में किसानों की 'महापंचायत'
रामलीला मैदान में किसानों की 'महापंचायत'


नई दिल्ली: रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत में 50 हजार से अधिक किसान शामिल हो रहे है ।

दिल्ली के कई इलाकों में जाम लग सकता है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवायजरी की गई है।

यह भी पढ़ें | Traffic Jam: किसानों की 'महापंचायत' के कारण मध्य दिल्ली में यातायात का फूला दम

यह भी पढ़ें: Delhi Road Accident: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने दो रौंदा, एक ने तोड़ा दम

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के मुताबिक किसानों ने एमएसपी को लेकर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की मांग की है। स्वामीनाथन आयोग ने किसानों को उनकी फसल की लागत का डेढ़ गुना कीमत देने की सिफारिश की थी। इसके साथ ही किसान कर्जमाफी, पेंशन और बिजली की दरों में बढ़ोतरी ना करने की भी मांग कर रहे हैं। किसानों पर कर्ज मुकदमे वापस लेने की भी मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Delhi Traffic Advisory: दिल्ली में आज बंद रहेंगे कई रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी










संबंधित समाचार