Kisan Andolan: केंद्र का प्रस्ताव ठुकराने के बाद किसानों की मीटिंग का दौर जारी, देश भर में प्रदर्शन का ऐलान, हाईवे होंगे जाम

केंद्र सरकार का प्रस्ताव खारिज करने के बाद किसानों की मीटिंग का दौर जारी है, जिसमें सरकार पर दबाव व आंदोलन को और तेज बनाने की रणनीति पर चर्चाएं की जा रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 10 December 2020, 9:26 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। सरकार द्वारा कानून में संशोधन के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद किसानों ने देश भर में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन तेज करने का ऐलान कर दिया है। किसान कृषि कानूनों को वापस लेने पर अड़े हुए है। आगे की रणनीति व आंदोलन को और तेज धार देने के लिये किसानों द्वारा लगातार बैठकें की जा रही है, जिसमें सरकार पर दबाव बनाने की व्यापक रणनीति पर चर्चा की जा रही है।

किसानों ने दिल्ली- जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे को ब्लॉक करने का ऐलान किया है। इसके अलावा 12 दिसंबर को राजमार्गों पर टोल फ्री करने का भा ऐलान किया गया है। इतना ही नहीं 14 दिसंबर को पूरे देश में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद कल शाम सिंघु बार्डर पर किसानों ने कहा कि अब पूरे देश में आंदोलन होगा। सरकार के मंत्रियों का घेराव होगा। 12 दिसंबर को सभी टोल प्लाजा फ्री करेंगे। दिल्ली की सड़कों को जाम करेंगे। किसान नेताओं ने रिलायंस जियो के उत्‍पादों का बहिष्‍कार करने का भी ऐलान किया है। किसान नेताओं ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का पूरे देश में घेराव होगा।

किसानों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर सरकार के दबाव में नहीं आएंगे और नये कानूनों के रद्द होने तक आंदोलन करते रहेंगे।