Delhi Election: दिल्ली चुनाव में क्या है 'जूता विवाद', क्या BJP की बढ़ेगी टेंशन?
दिल्ली के चुनाव में 'जूता विवाद' को लेकर सियासत गर्मा गयी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। साथ ही चुनाव आयोग पर भी भड़क गई है। आप की ओर से कहा गया कि चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हो रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही? नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे हैं। इतना ही नहीं उसका फोटो और वीडियो भी बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Election: प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किले, 'जूता विवाद' पर हुआ ये Action
क्या चुनाव आयोग को लोकतंत्र की हत्या होती हुई नहीं दिख रही⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) January 15, 2025
एकतरफ़ नई दिल्ली विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा खुलेआम सड़कों पर जूते बांट रहे। उसका फोटो और Video बनवा रहे। वहीं दूसरी तरफ़ जिला निर्वाचन अधिकारी (DM) कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हो ही नहीं रहा है।
खुलेआम आचार… pic.twitter.com/BQ8lFAi299
आम आदमी पार्टी ने कहा कि खुलेआम आचार संहिता के उल्लंघन के इस वीडियो के बाद भी अगर चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करता है तो फिर चुनाव और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाता है।
यह भी पढ़ें |
Delhi Polls: दिल्ली चुनाव के BJP की पहली सूची जारी, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा, देखिये पूरी सूची