Delhi Crime: दिल्ली में अपराधी बेलगाम, चाकूबाजी में 1 की मौत
देश की राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध पर अंकुश नही लग रहा है। शनिवार सुबह- सुबह से गोलीबारी की घटना के बाद चाकूबाजी की वारदात सामने आयी है। गोविंदपुरी इलाके में बदमाशों ने दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला हो गया जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरे की हालत नाजुक है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया और जांच में जुटी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात गोविंदपुरी इलाके की है।
यह भी पढ़ें |
Kolkata Metro Railway: कोलकाता मेट्रो में अपरेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पुलिस ने बताया कि गोविंदपुरी थाना पुलिस को झगड़े के संबंध में सूचना शुक्रवार रात 12:07 पर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो पड़ोसी आपस में झगड़ा कर रहे थे। जिसमें तीन लोग सुधीर, उसका भाई प्रेम और उसका दोस्त सागर घायल हुए हैं, जिनको एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका के लिए फोटोग्राफर बने राहुल गांधी, सीढ़ियों पर रोककर लीं तस्वीरें
पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह, उसकी पत्नी मीणा और उसके तीन बेटे 20 वर्षीय संजय, 18 वर्षीय राहुल, और एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले में जांच कर रही है।