Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव दंगल में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानिए कौन हैं ये महारथी
दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदाता बड़े उत्साह से मतदान कर रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![दिल्ली विधानसभा चुनाव](https://static.dynamitenews.com/images/2025/02/05/delhi-chunav-2025-the-fate-of-many-bigwigs-is-at-stake-in-the-delhi-election-battle-know-who-these-stalwarts-are/67a2e386311d4.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार को वोटिंग जारी है। इस बार भी तीन प्रमुख पार्टियां आप, बीजेपी और कांग्रेस मैदान में हैं। इस बार 1.56 करोड़ वोटर्स 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चुनाव के इस दंगल में बड़े- बड़े चेहरे मैदान में उतरे हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नई दिल्ली विधानसभा सीट इस चुनाव की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है।
कालकाजी सीट पर भी सभी निगाह रहेगी। यहां से मुख्यमंत्री आतिशी आम आदमी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा के टिकट पर रमेश बिधुड़ी तो कांग्रेस के टिकट पर अलका लांबा मैदान में हैं।
मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने फरहाद सूरी और बीजेपी ने कांग्रेस से आए तरविंदर सिंह मारवाह को उतारा है, जिसके चलते मुकाबला काफी रोचक हो गया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Elections: 70 सीटें, 698 प्रत्याशी, 1.56 करोड़ वोटर्स; आंकड़ों में जानिये दिल्ली चुनाव की बड़ी बातें
वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से सौरभ भारद्वाज चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी से शिखा राय और कांग्रेस से गर्वित सिंघवी मैदान में हैं। जिनके खिलाफ कांग्रेस से हारुन यूसुफ और बीजेपी से कमल बागड़ी मैदान में हैं।
![](/images/2025/02/05/delhi-chunav-2025-the-fate-of-many-bigwigs-is-at-stake-in-the-delhi-election-battle-know-who-these-stalwarts-are/ws8tbgY5a5wR5w0jowQmSqQItuVrk4jUz1t0T85V.jpg)
मंत्री गोपाल राय बाबरपुर सीट से हैट्रिक लगाने के लिए उतरे हैं तो बीजेपी से अनिल वशिष्ठ और कांग्रेस से हाजी इशराक चुनाव लड़ रहे हैं।
Leader of Opposition in Lok Sabha and Congress MP Rahul Gandhi casts vote at polling booth in Central Delhi's Nirman Vihar Area. #DelhiElection2025 #RahulGandhi #Congress @INCIndia @INCDelhi @RahulGandhi pic.twitter.com/ASAMPSw1fi
— Dynamite News (@DynamiteNews_) February 5, 2025
मुस्तफाबाद सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं, यहां से दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन AIMIM से चुनाव लड़ रहे हैं, तो बीजेपी से मोहन बिष्ट, कांग्रेस से अली मेंहगी चुनाव लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Delhi Assembly Election: दिल्ली में 1 बजे तक 33.16% मतदान, इस सीट पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
करावल नगर विधानसभा क्षेत्र को बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है। जहां बीजेपी ने पूर्व आप विधायक कपिल मिश्रा पर दांव लगाया है तो आम आदमी पार्टी ने मनोज त्यागी और कांग्रेस ने पीके मिश्र को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां हुए अब तक के 7 में से छह चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
खबर अपडेट हो रही है...