

दिल्ली- एनसीआर में बुधवार को स्कूलों को मिली बम की धमकी के बाद पुलिस ने अपना आधिकारिक बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली- एनसीआर में बम की धमकी मिलने से बुधवार सुबह चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया था। देश की राजधानी के स्कूलों को बम की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस ने पहला आधिकारिक बयान दिया है।
दिल्ली पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। पुलिस ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस और स्कूल प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर सभी बच्चों को घर भेज दिया है।
पुलिस को अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ईमेल भेजने वालों की धरपकड़ में जुट गई है।