Delhi Assembly: केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया, नई दिल्ली में विशेष पर्यवेक्षकों की मांग की

दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की मांग की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी ख़बर

Updated : 3 February 2025, 12:21 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से उनके नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में विशेष पर्यवेक्षकों की तैनाती की मांग की।

भाजपा ने केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें 5 फरवरी के चुनावों में हार का आभास हो गया है, जिसका असर उनकी "भाषा और मानसिक स्थिति" पर पड़ा है।

केजरीवाल ने 5 फरवरी को होने वाले चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कोई रोड शो या सार्वजनिक बैठक नहीं की, लेकिन एक्स पर दर्जनों पोस्ट के माध्यम से कथित गुंडागर्दी को लेकर चुनाव आयोग और भाजपा पर लगातार हमले किए।

Published : 
  • 3 February 2025, 12:21 PM IST