दिल्ली विधानसभा के दरवाजे आम जनता के लिए खुले, 14-15 अगस्त को होंगे विशेष दर्शन
दिल्ली विधानसभा ने 14 और 15 अगस्त को आम जनता के लिए अपने दरवाजे खोलने का फैसला किया है। इन दो दिनों में लोग विधानसभा भवन का दौरा कर सकते हैं और इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होगा, और कोई भी पहचान पत्र दिखाकर इस परिसर का भ्रमण कर सकेगा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे, और गाइड्स की मदद से लोग विधानसभा के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे।