Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, आतिशी ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष (आप) ने हंगामा किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 February 2025, 12:45 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान आतिशी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली सीएम ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया है। 

दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष (आप) ने हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा के सत्ता में आते ही सीएम ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाई गई हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, आतिशी ने कहा, बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय, दिल्ली सचिवालय के सभी मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटा दी है और उसकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी है। उन्होंने कहा, आज मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें लगता है कि पीएम मोदी बाबा साहेब अंबेडकर से बड़े हैं। क्या उन्हें लगता है कि नरेंद्र मोदी बाबा साहेब अंबेडकर की जगह ले सकते हैं? 

पिछले साल दिसंबर में राज्यसभा में अमित शाह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए आतिशी ने बाबा साहब के बारे में भाजपा की सोच पर सवाल उठाया। आतिशी ने कहा, "यह वही पार्टी है, जिसके गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा, आज हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वे अंबेडकर जी के बारे में क्या सोचते हैं। 

आतिशी और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भी यही आरोप लगाया था, जिस पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि अपने भ्रष्टाचार और कुकृत्यों को छिपाने के लिए आम आदमी पार्टी नवनिर्वाचित सरकार पर सीएम कार्यालय से बीआर अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाकर चालबाजी कर रही है। 

सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से कहा, यह बाबासाहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह के पीछे अपने भ्रष्टाचार और कुकर्मों को छिपाने की उनकी चाल है... क्या सरकार के मुखिया की तस्वीर नहीं लगाई जानी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगाई जानी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता गांधी जी की तस्वीर नहीं लगाई जानी चाहिए? भगत सिंह और बाबासाहेब देश के सम्मानीय व्यक्ति हैं और हमारे मार्गदर्शक हैं। इसलिए, यह कमरा दिल्ली के सीएम का है और सरकार के मुखिया के तौर पर हमने उन्हें जगह दी है। उन्हें जवाब देना मेरा काम नहीं है, मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।