देहरादून: अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एमडीए ने सील किये तीन प्रतिष्ठान

देहरादून नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगभग दो महीने से लगातार अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी है। सरकारी जमीन पर बने अवैध अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2018, 4:26 PM IST
google-preferred

देहरादून: सेलाकुलई में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर नैनीताल हाइकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए आदेश जारी किया है। जिसके बाद एमडीसीए ने हाईकोर्ट केआदेश का पालन करते हुए शहर के तीन बड़े प्रतिष्ठानों को सील कर दिया, जिससे लोगों में हड़कंम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: भागीरथी नदी में गिरा तेज रफ्तार टैंपो ट्रेवलर, 10 लोगों के मरने की आशंका 

मिली जानकारी के मुताबिक एमडीडीए के बायलॉज के विपरीत बनाये गये तीन भवनों में कारोबार किया जा रहा था। जिनको बुधवार को एमडीसीए ने सील कर दिया है। साथ में ही सुभाष रोड और बंजारावाला क्षेत्र में में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनायी गयी बिल्डिंगों के 14 अन्य लोगों ध्वस्तीकरण व सीलिंग के नोटिस दे दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, सात जिलों में अलर्ट जारी 

गौरतलब है कि नैनीताल हाइकोर्ट के एक आदेश के बाद शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र की सड़क, फुटपाथ, नाली और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ 28 जून से अभियान शुरू हुआ था। इस दौरान मुख्य सड़कों के अलावा कई मुख्य जगहों से अतिक्रमण हटवाए जा चुके हैं।