उत्तरकाशी: भागीरथी नदी में गिरा तेज रफ्तार टैंपो ट्रेवलर, 10 लोगों के मरने की आशंका

डीएन ब्यूरो

एक तेज रफ्तार टैंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर गया, जिसमें से दस लोगों के मरने की आशंका जतायी जा रही है। इस हादसे में चार लोग घायल हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


उत्तरकाशी: जिले के भटवाड़ी ब्लॉक में एक तेज रफ्तार टैंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में गिर गया जिस कारण 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। पांच लोग घायल बताये जा रहे है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुट गया है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, सात जिलों में अलर्ट जारी 

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस व एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने घायलों को उपचार के लिए ले जाने के लिए चॉपर मंगवाया है।

यह भी पढ़ें: देहरादून: अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत प्रशासन ने ढहाए 81 अवैध निर्माण

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी से लगभग 40 किमी की दूरी पर भटवाड़ी के पास मे एक टैंपो ट्रेवलर भागीरथी नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि टैंपो ट्रेवलर में कुल 15 लोग सवार थे। भूस्खलन के कारण सड़क पर पहले से ही मलवा मौजूद था जिसके कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया जिससे टैंपो ट्रेवलर भागीरथी नदी में जा गिरा।
 










संबंधित समाचार