देहरादून: अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत प्रशासन ने ढहाए 81 अवैध निर्माण

दूननगरी में पिछले लगभग दो महीनों से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन को अब तक 60 फीसदी सफलता प्राप्त हो गयी है। प्रशासन कका कहना है कि अतिक्रमण हटाने के काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जायेगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 August 2018, 5:01 PM IST
google-preferred

देहरादून: दूननगरी में अतिक्रमण हटाओं अभियान जारी है। अतिक्रमण हटाओ अभियान को जिले में दो महीने पूरे हो रहे हैं, जिसमें अब तक कुल 81 निर्माण ढहाये जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि लगभग 60 फीसदी अतिक्रमण हटवाया जा चुका है, अभी शहर में 40 फीसदी अतिक्रमण बाकी है।

प्रशासन द्वारा जारी किये गये नये आकड़ों के अनुसार टास्क फोर्स ने 4434 अतिक्रमण ध्वस्त कर दिये है, 7717 अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा चुका है। प्रशासन का कहना है कि शहर जब तक पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नही हो जाता तब तक अभियान लगातार जारी रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जायेगी।

गौरतलब है कि नैनीताल हाइकोर्ट के एक आदेश के बाद शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र की सड़क, फुटपाथ, नाली और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ 28 जून से अभियान शुरू हुआ था। इस दौरान मुख्य सड़कों के अलावा कई मुख्य जगहों से अतिक्रमण हटवाए जा चुके हैं।