उत्तराखंड में बर्फवारी, ओलावृष्टि और बारिश से मौसम हुआ सुहावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में शनिवार सुबह से विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी शुरू हो गई, जिस कारण से वहां का मौसम सुहाना हो गया, जिसका सैलानी आनंद ले रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार सुबह से विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि और बर्फवारी से मौसम सुहावना हो गया। राज्य के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी होने से हिमालय की पर्वत मालाएं लकदक हो गईं, जबकि कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की खबर है। देहरादून, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश होने से शीतकाल का वास्तविक आगाज हो गया।
यह भी पढ़ें: अब हरिद्वार में खंडित की गई भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, ग्रामीणों में भारी रोष
यह भी पढ़ें |
Char Dham Yatra: केदारनाथ में बारिश और बर्फबारी के बीच प्रशासन ने की श्रद्धालुओं से ये अपील, रखें इन बातों का ध्यान
उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में सुबह पांच बजे से बर्फबारी हो रही है। मौसम के अचानक करवट बदलने के कारण तीर्थयात्री मौसम का आनन्द ले रहे हैं। अचानक हुई बर्फबारी के कारण तापमान शून्य डिग्री पर पहुच गया है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने पुलिस स्मृति परेड में लिया हिस्सा.. सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड में बारिश को लेकर हाई अलर्ट, इन आठ जिलों में फिर कहर बरपा सकती है बारिश
सही समय पर बारिश होने से रबी की फसल को फायदा होने की संभावना प्रबल हो गई है।