सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने पुलिस स्मृति परेड में लिया हिस्सा.. सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज पुलिस स्मृति परेड में हिस्सा लिया तथा शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 21 October 2018, 5:37 PM IST
google-preferred

देहरादून: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को पुलिस स्मृति परेड में हिस्सा लिया तथा शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड के शहीद पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के परिजनों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिये 20 नवंबर को होंगे बंद 

 

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विगत एक वर्ष में देश में राज्यों व अर्द्धसैनिक बलों से देश की रक्षा के लिए कुल 414 जवानों ने शहादत दी। इन शहीदों में उत्तराखण्ड के दो पुलिसकर्मी आरक्षी रमेश लाल व सुभाष चन्द्र भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: एनडी तिवारी की अंतिम यात्रा में उमड़ा नेताओं का हुजूम, आम-ओ-खास ने किये अंतिम दर्शन

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को सामरिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य बताते हुए कहा कि राज्य पुलिस के समक्ष अनेक चुनौतियाँ हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि उत्तराखण्ड पुलिस आगामी महाकुंभ, कांवड़ को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में सफल होगी।
 

Published : 
  • 21 October 2018, 5:37 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement