सोनौली में घर के पास मिला 11 माह के बच्चे का शव, मचा हड़कंप

घर के बगल में खेल रहे अबोध बालक शव का मिला है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 16 November 2024, 10:25 AM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): सोनौली कोतवाली क्षेत्र में घर के बगल में ही 11 माह के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वही परिजनों का रो–रो बुरा हाल है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार जानकी नगर वार्ड नम्बर 10 में शुक्रवार को 7 बजे के करीब नाले में एक अबोध बालक का शव बरामद किया गया है, बताया जा रहा है कि बालक घर के बगल में खुली नाली में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई है। बालक की उम्र अभी 11 माह थी, वही परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।

परिजन मोहम्मद हसन ने बताया कि उनका नाती बरामदगी से दो घण्टा पहले से गायब था जिसका हर जगह तलाश किये।
इस बीच घर के बगल में खुली नाली से उसका शव बरामद किया गया।

आनन-फानन में बच्चे को लेकर परिजन नेपाल के मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस मामले को सोनौली पुलिस घटना के कारणों की गहनता से जांच में लग गई है।

Published : 
  • 16 November 2024, 10:25 AM IST

Advertisement
Advertisement