Uttar Pradesh: खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, मची सनसनी

बृजमनगंज के गांव में गेहूं के खेत में एक लाश मिलने से सनसनी मच गई है। शुक्रवार सुबह खेत में वृद्ध की लाश मिली है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2020, 12:59 PM IST
google-preferred

महराजगंजः बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बंजरहा सोनबरसा के सोनाबन्दी हाड़ियाकोट रोड पर कैथवलिया गांव के करीब गेहूं के खेत  में एक अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। 

यह भी पढ़ें: पुलिस ने पिकअप पर लादकर ले जा रहे बोरा विदेशी मटर को पकड़ा 

लोगों ने बृजमनगंज पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस, लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सकी। इस बारे में थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय ने बताया कि सोनाबन्दी के पास खेत में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना मिली है। 

यह भी पढ़ेंः दरोगा ने नाबालिग लड़की की इज्जत का लगाया दाम, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता और मां

जब मौके पर पुलिस पहुंची तो शव अर्धनग्न अवस्था में था। शव की पहचान लोगों से कराई गई लेकिन शव की शिनाख्त नहीं पाई है। शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।