UP News: बदायूं में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

Updated : 11 March 2025, 7:58 PM IST
google-preferred

बदायूं: जनपद के अलापुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर एक खतरनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक सवार एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दंपती के घायल बेटे ने अलीगढ़ अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव गुरगांव निवासी चुन्नीलाल और उनकी पत्नी अपने बेटे भूपेंद्र के साथ सोमवार को होली की खरीदारी के लिए बाइक से अलापुर के कस्बा म्याऊ गए थे। तीनों लोग होली की खरीदारी कर लौट रहे थे कि अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानू के नगर पंचायत के पास उल्टी दिशा से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के कारण बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने चुन्नीलाल को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उनके बेटे भूपेंद्र की हालत और भी गंभीर थी, जिसके बाद उसे अलीगढ़ के हायर सेंटर भेजा गया। 

अलीगढ़ जाते वक्त भूपेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस दुखद खबर के बाद परिवार में कोहराम मच गया और रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। गांव के लोग भी इस हादसे को सुनकर हैरान रह गए। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया, और घटना की वजह से सभी में गहरी शोक की लहर दौड़ गई। 

यह हादसा इस बात का उदाहरण है कि तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग से किसी की जान जा सकती है, और इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए हमें सभी को जागरूक करने की आवश्यकता है।

Published : 
  • 11 March 2025, 7:58 PM IST

Advertisement
Advertisement