

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र में एक घर में खाना बनते समय सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही की समय रहते लोग घर से बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: रायबरेली में बुधवार देर रात सिलेंडर लीक होने से एक घर में भीषण आग लग गई। आग से उठी तेज़ लपटों में हीट होकर सिलेंडर किसी बम की तरह फट गया। धमाके के बाद सिलेंडर के छोटे छोटे टुकड़े दूर तक गिरे लेकिन कोई इसकी चपेट में नहीं आया।
आग लगने की इस घटना में कोई जनहानी तो नहीं हुई लेकिन घर गृहस्थी का सारा सामान जल कर राख हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला बछरावा थाना इलाके के लोधई खेड़ा गांव का है। यहाँ के रहने वाले रामकुमार की पत्नी ममता बीती रात खाना बनाने के लिये किचेन में थी। गैस चूल्हे पर कुकर चढ़ा कर ममता ने जैसे ही लाइटर जलाया पूरा किचेन आग के गोले में तब्दील हो गया।
गनीमत रही कि सभी लोग समय रहते बाहर निकल आये जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है।
इस घटना में ग्रामीणों ने घर के अंदर मौजूद रामकुमार, ममता, रूबी, रामबाबू और रुचि को घर से बाहर निकाला और आग बुझाने में लग गए। फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड आई सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया था।
गनीमत रही कि ब्लास्ट के समय ग्रामीण दूर हट गए थे और कोई जानहानि नहीं हुई।