27 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की उम्मीद, जानें देश में मौसम का अपडेट

डीएन ब्यूरो

ठंड का मौसम शुरू हो चुका है, जिसका असर लोगों पर बखूबी पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। अब भारतीय मौसम विभाग ने जारी ठंड के बीच कई राज्यों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने वाली बारिश से अब कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 

आने वाले सात दिनों में पंजाब, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा जैसे राज्यों में अधिक ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने आगामी 26 दिसंबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी दी है। वहीं 27 दिसंबर को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की भी उम्मीद है, जो पूर्वी हवाओं के साथ मिलकर 28 दिसंबर तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से उच्च नमी लाएगा।

यह भी पढ़ें | Delhi Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर दिल्ली में, गिरा पारा और बढ़ी ठंड, जानिए आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊना, बिलासपुर और मंडी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी हैं। वहीं अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में कोहरा और हल्की बारिश की उम्मीद है। 

तापमान में गिरावट
कश्मीर और अन्य उच्च-ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में काफी गिरावट आई है। इस वजह से पानी की पाइपें जम गई हैं। नदियों के बर्फ में बदल जाने के कारण बिजली उत्पादन बाधित हो गया है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 

यह भी पढ़ें | Delhi Weather: कब बदलेगा मौसम और उमस से मिलेगी राहत? झमाझम बारिश का मौसम विभाग ने दिया अपडेट










संबंधित समाचार