Cyber Crime: एलन मस्क की कंपनी में निवेश का झांसा देकर ठगों ने ऐसे लगाया चूना, रहें सावधान!

डीएन ब्यूरो

एलन मस्क की कंपनी के नाम पर साइबर ठगों की बड़ी वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सेवानिवृत्त कैप्टन को लगाया लाखों का चूना
सेवानिवृत्त कैप्टन को लगाया लाखों का चूना


नई दिल्ली: एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स, टेस्ला व बिटकॉइन में निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने फरीदाबाद के मांगर इलाके में सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन से 72.16 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने जनवरी 2024 में एलन मस्क, उनकी मां व मैनेजर बनकर संपर्क किया। बाद में व्हाट्सएप पर भी इनसे बात हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपियों ने कंपनियों के शेयर में निवेश के नाम पर व रिफंड चार्ज के नाम पर ये ठगी की। 

पीड़ित सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा ने बताया कि एना शेरमन ने उनसे कहा कि यदि स्पेस एक्स व टेस्ला कंपनी में निवेश करेंगें तो वो एलन मस्क से परिचय करा सकती है। फिर शिकायतकर्ता को अमेरिका का एक व्हाट्सएप नंबर देकर कहा गया कि ये एलन मस्क का नंबर है। मैसेज से उस नंबर पर बात होने लगी। जिसमें शिकायतकर्ता को कहा गया कि आपको निवेश करना चाहिए और आपके रुपये स्पेसएक्स व टेस्ला शेयर में लगाए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें | Faridabad News: चैंबर की बिल्डिंग से कूदकर अधिवक्ता ने दी जान

पीडित ने बताया कि 25 जनवरी 2024 को कोटेक महिंद्रा बैंक के खाते में उसने 2.91 लाख रुपये जमा कराए। आरोपी एना शेरमन ने कहा कि वो खुद भी स्पेसएक्स व टेस्ला के शेयर में निवेश किए हुए हैं। यहां से निवेश का सिलसिला शुरू हो गया। बाद में समय-समय पर बताते रहे कि आपकी इन कंपनी के शेयर में निवेश की गई राशि बढ़ रही है। इस तरीके से उन्होंने लाखों की रकम जामा कर दी।

पीडित ने बताया कि उसने आरोपी से कहा कि वह और रुपये निवेश नहीं कर सकते। उन्होंने अपने निवेश किए गए रुपये वापस मांगे तो उन्हें बताया गया कि कंपनी के खाते फ्रीज हो गए हैं।

आरोपी ने बताया कि एलन मस्क खुद भारत आने वाले हैं और वह रुपये आपके हवाले कर देंगे। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बढ़ता जा रहा साइबर ठगी का मामला, खाते से उड़ाए हजारों रुपए

फरवरी 2024 में शिकायतकर्ता से बैंगलोर के क्रिप्टो करंसी एजेंट विक्रमजीत सिंह ने भी संपर्क किया था। उसने कहा था कि क्रिप्टो निवेश से आपका मुनाफा लगभग 25 लाख रुपये है। उसने कहा कि ये पैसा सेव द चाइल्ड फाउंडेशन को दान के तौर पर भेजा जा रहा है। 

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना एनआईटी में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। मांगर एरिया के फॉर्म में रहने वाले सेवानिवृत्त कैप्टन शक्ति स्वरूप लुंबा ने ये शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 










संबंधित समाचार