Sex racket on Socail Media: सोशल मीडिया समेत WhatsApp से चला रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने इस तरह किया गिरोह का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो WhatsApp के जरिए एक हाईटेक सेक्स रैकेट तरह चला रहे थे। पढ़िए पूरी डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2022, 2:26 PM IST
google-preferred

गया: बिहार पुलिस ने सेक्स रैकेट चला रहे एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गैंग WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए हाईटेक तरिके से सेक्स रैकेट चला रहा था। ये पूरा मामला बिहार के गया का है। पुलिस ने इस सेक्स रैकेट से जुड़े 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक ये रैकेट WhatsApp और सोशल मीडिया के बाकी प्लेटफॉर्म पर लड़कियों की फोटो भेजकर उनका सौदा तय किया करते थे। डिल फिक्स होने के बाद लड़कियों को बुलाया जाता था। बताया जा रहा है कि इस रैकेट में गया के अलावा बिहार की राजधानी पटना समेत कई और जिलों के लोग शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं इस रैकेट के संचालक के मोबाइल में करीब 1.5 हजार ग्राहकों के नंबर सेव हैं। रैकेट संचालक के कॉन्टेक्ट लिस्ट में गया के कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम शामिल होने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल इस मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है।

घटनाक्रम के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गया के महिमा होटल के बगल में स्थित एक गेस्ट हाउस में कुछ दिनों से लगातार अनजान लोगों की आवाजाही हो रही है। इसके बाद पुलिस ने खबर को कंफर्म करते हुए एक स्पेशल टीम बनाई और गेस्ट हाउस पर छापा मारा। इस गेस्ट हाउस से पुलिस ने मौके से लड़कियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इस सेक्स रैकेट के साथ कई लड़किया जुड़ी हुई हैं। ये सभी लड़कियां बंगाल की राजधानी कोलकाता और उसके अन्य जिलों की रहने वाली हैं।