Crime In UP: अमेठी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला, परिजनों ने हत्‍या की आशंका जतायी

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज में एक दिन पहले लापता हुए 26 वर्षीय युवक का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। परिजनों ने हत्‍या की आशंका जताई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 December 2023, 3:44 PM IST
google-preferred

अमेठी: संग्रामपुर थाना क्षेत्र के विशेश्वरगंज में एक दिन पहले लापता हुए 26 वर्षीय युवक का शव रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। परिजनों ने हत्‍या की आशंका जताई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी आकाश सोनी (26) शनिवार को विशेश्वरगंज स्थित दुकान खोलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन शाम को वापस लौटकर घर नहीं आये। परिजनों ने बहुत खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके बाद आकाश के पिता राम कुबेर सोनी ने पुलिस को तहरीर दी। राम कुबेर ने रविवार को बताया कि उनके बेटे का शव विशेश्वरगंज में आज सुबह बरामद हुआ है। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जताई है।

अमेठी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ललन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। सिंह ने बताया कि आकाश के सिर और कान के नीचे चोट के निशान हैं।