Crime in UP: 20 टुकड़ों में मिली प्रेग्नेंट युवती की लाश, अमरोहा की खौफनाक वारदात

यूपी के अमरोहा जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2024, 11:13 AM IST
google-preferred

अमरोहा: यूपी के अमरोहा जिले में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के खेतापुर गांव में एक गर्भवती युवती की लाश 20 टुकड़ों में मिली हैं। लाश को दो बड़े बोरे में भरकर सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में फेंक दिया। एक बोरे में सिर और कमर तक के हिस्से भरे हुए थे। जबकि दूसरे में कमर के नीचे का हिस्सा और 6 टुकड़ों में पैर भरे थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि मंगलवार को राहगीरों ने मंगलवार की सुबह झाड़ियों में झोले पड़े देखे। उस पर मक्खियां उड़ रही थीं। शक होने पर एक व्यक्ति झोले के पास गया, तो उसे कुछ शक हुआ। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को आवाज दी। इसके बाद कुछ और लोग भी आ गए। फिर झोला खोल कर देखा गया, तो लोग डर गए। 

यह भी पढें: यूपी में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, अमरोहा से सामने आई ये खौफनाक वारदात

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की, तो लाश को छोटे-छोटे प्लास्टिक के बोरों में डालकर दोनों बैग में भरा गया था। जहां बॉडी मिली है, पुलिस ने उस जगह को सील कर दिया है।