UP Crime: यूपी में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, अमरोहा से सामने आई ये खौफनाक वारदात

यूपी में क्राइम का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अमरोहा से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 3:04 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के अमरोहा से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पिता-पुत्री का शव मिलने से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना अमरोहा थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले की है। मृतक की पहचान सर्राफा कारोबारी योगेश चंद्र अग्रवाल और सृष्टि के रूप में हुई हैं। दोनों को धारदार हथियार से मारा गया है।

यह भी पढ़ेंः बिजनौर से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, महिला ने आशिक संग उठाया ये कदम

क्या बोली पुलिस?

घटना पर पुलिस अधीक्षक (SP) कुंवर अनुपम ने कहा, "शनिवार सुबह पिता और बेटी का शव घर में मिला। मामले की जांच की जा रही है। एक महिला के बारे में पता चला है, जो कारोबारी के घर आती-जाती थी।"

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर रवि काना पर ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई हैं। सर्राफा कारोबारी योगेश चंद्र और उनकी पुत्री को धारदार हथियार से मारा गया है। पुलिस मौका-ए वारदात पर छानबीन कर रही है। 

कासगंज से सामने आई ये वारदात 

जिले के पटियाली क्षेत्र में एक युवक ने अश्लील वीडियो देखने के बाद अपनी छोटी बहन को हवस का शिकार बनाया। बहन ने जब मां से शिकायत करने की बात कही तो उसे गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। 

Published : 
  • 10 February 2024, 3:04 PM IST