गैंगस्टर रवि काना पर ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क, करीब 50 ठिकानों पर छापा

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके सहयोगी की 120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 February 2024, 8:39 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके सहयोगी की 120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।

पुलिस ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में लगभग एक दर्जन वाहन, बैंक खाते और अचल संपत्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पूर्व हिस्ट्रीशीटर को अवैध रूप से दिया गनर, आरोप के बाद SHO सस्पेंड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  पिछले दो माह में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कथित तौर पर स्क्रैप का व्यापार करता है और ठेके हासिल करने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करता है। रवि सामूहिक बलात्कार के मामले में भी आरोपी है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में युवती ने खाया जहर, मानसिक तनाव से थी ग्रसित

Published : 
  • 10 February 2024, 8:39 AM IST