Crime In UP: सुल्तानपुर में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप
सुल्तानपुर जिला के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुलतानपुर: कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें: रस्सी से लटका मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें |
Sultanpur Accident: सुल्तानपुर में बाइक से जा रहे भाई-बहन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, दोनों की मौत, परिवार में कोहराम
पुलिस के अनुसार घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के पांचो पीरन क्षेत्र की है। कस्बा निवासी शाहिदा (25) की शादी दो वर्ष पूर्व यहीं के शमी अहमद के साथ हुई थी। शमी इस समय सऊदी अरब में नौकरी कर रहा है।
यह भी पढ़ें: मेरठ में युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
पुलिस ने तहरीर के हवाले से बताया कि सोमवार की रात जब शाहिदा का कमरा देर तक नहीं खुला तो घर वाले दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए और उसे फंदे से लटकता देखा। इसके बाद परिवार के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें |
सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा, भाई -बहन की दर्दनाक मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय मामला होने की वजह से मायके वाले भी घटनास्थल पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाने लगे। मृतका के भाई शबीन अहमद ने ससुराल पक्ष के सदस्यों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (SHO) श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के आधार मुकदमा दर्ज किया जाएगा।