Crime In UP: मेरठ में युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2024, 1:31 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला मेरठ के थाना फलावदा क्षेत्र का है। मृतका की पहचान सोफिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि वह दवा लेने के लिए घर से निकली थी। तभी फरहान नामक व्यक्ति ने उसे गोली मार दी।

यह भी पढ़ें-  नोएडा में दिल दहला देने वाली वारदात: रंजिश में युवक को पहले चाकू से गोदा, फिर बाइक से बांधकर घसीटा 

जानकारी के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले फरहान ने सोफिया को देखकर छेड़छाड़ शुरू कर दी थी। आरोपी से बचने के लिए सोफिया एक घर में जाकर छुप गई। उसका पीछा करते-करते आरोपी भी वहां पहुंच गया और गोली मारकर भाग गया। पुलिस के अनुसार, घटना सोमवार सुबह की है।

पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

गोली की आवाज सुनकर पीड़ित परिवार और आम लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो सोफिया का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मामले पर मेरठ देहात के पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। जल्द से जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा।