Crime in Azamgarh: पेड़ से लटका मिला प्रधान का शव, इलाके में सनसनी

यूपी के आजमगढ़ में एक प्रधान का शव पेड़ से लटका मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गुरुवार को दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। एक युवक का पेड़ पर फंदे से लटका शव बरामद हुआ। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: फंदे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। वही ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहरकिशुनदेवपुर गांव का है।

जानकारी के अनुसार किसी ने झझवा बाबा के स्थान पर    पेड़ से लटका शव देखा। पास जाकर देखने पर शव की शिनाख्त टहरकिशुनदेवपुर गांव के प्रधान बलराम निषाद के रुप में हुई । 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में पेड़ पर लटका मिला शव, मचा हड़कंप 

घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक बलराम निषाद शाम को घर से निकलने के बाद लापता हो गए थे।  सुबह किसी ने उनका शव पेड़ पर लटका देखा। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गयी। 

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।वही ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया है। 

Published :