Crime in Ballia: नए साल में पुलिस को चुनौती, बदमाशों ने दिनदहाडे़ बड़ी लूट को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के बलिया में बुधवार को नए साल में लूट की बड़ी वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 January 2025, 1:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में नव वर्ष के पहले ही दिन बदमाशों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली। दरअसल अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि नए साल के पहले ही दिन छिनैती की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया।

उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा सीसैण्ड कला मार्ग पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक युवक से दिनदहाड़े 70 हजार की लूट को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वारदात उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा सीसैण्ड कला मार्ग पर हुई।

जानकारी के अनुसार पप्पू यादव अपने सुसराल के लिये बनारस से ट्रेन से पहुंचा। वह बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन से पैदल ही अपने ससुराल जा रहा था। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर उसे घेर लिया और हथियारों के बल पर उससे 70 हजार रूपये लूट लिये। 

लूट के शिकार पप्पू यादव ने घटना के बाद कहा कि 9 बजकर 10 मिनट पर उनके साथ छिनैती हुई। 

पीड़ित पप्पू यादव के एक रिश्तेदार और चश्मदीद ने बताया कि बदमाश बिना नंबर प्लेट वाली पल्सर बाइक पर सवार थे और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये।

लूट की घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस जाँच में जुट गई है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: