Crime in UP: बाराबंकी में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की निर्मम हत्या, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 June 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग के सिर पर पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि लोनी कटरा थाना क्षेत्र के भिलवल निवासी बाल शरण जायसवाल (65 ) परिवार से अलग रहते थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम खाना बनाने और खाने के बाद वह घर के बाहर सोने चले गये, इसी दौरान उनके सिर पर हमला कर दिया गया, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र (सीएससी) त्रिवेदीगंज लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया, जहां ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक ( दक्षिणी) डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बुजुर्ग शुक्रवार की रात घर के बाहर सो रहे थे, इसी दौरान गांव के ही राशिद नामक व्यक्ति ने पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस उनको अस्पताल से ट्रामा सेंटर ले जा रही थी, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि इस मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । ग्रामीणों के अनुसार आरोपी नशे का आदी है।

उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Published : 
  • 24 June 2023, 6:59 PM IST

Advertisement
Advertisement