Crime in UP: सुलतानपुर में दो पक्षों को बीच खूनी संघर्ष, घायल युवक की मौत, जानें पूरा मामला
सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच संघर्ष के दौरान फावड़ा लगने से घायल युवक की मौत हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
सुलतानपु: सुलतानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच संघर्ष के दौरान फावड़ा लगने से घायल युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के तिंदौली गांव निवासी विपिन (20) की पड़ोसी जितेंद्र निषाद से किसी बात को लेकर शनिवार को देर शाम कहासुनी होने लगी। उसने बताया कि धीरे-धीरे बात बढ़ गई और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और फावड़े चले जिसमें विपिन के सिर पर फावड़ा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि विपिन को तत्काल एंबुलेंस से बिरसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सेमरी पुलिस चौकी के प्रभारी कृष्ण चंद्र यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत