Crime IN MP: केंद्रीय कारागार में कैदी ने खुदकुशी की

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय कारागार के एक कैदी ने चादर का इस्तेमाल करके कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कैदी ने खुदकुशी की
कैदी ने खुदकुशी की


इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय कारागार के एक कैदी ने चादर का इस्तेमाल करके कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर से अयोध्या सहित तीन शहरों के लिए नई उड़ानें 

यह भी पढ़ें | Ganesh Chaturthi 2022: सेंट्रल जेल में गणेश चतुर्थी की धूम, हिंदू-मुस्लिम मिलकर बना रहे बप्पा की मूर्तियां

जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए कहा, “जेल के बैरक नंबर 2 में बंद अनिल मांझे (32) ने आत्महत्या करने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया। उसने बेडशीट के एक सिरे को शौचालय की जाली से बांध दिया और दूसरे सिरे से खुद को फांसी लगा ली।”

यह भी पढ़ें: इंदौर के इन्फोसिस परिसर में तेंदुए की हलचल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि जेल प्रहरियों ने उसे फंदे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद वे उसे एमवाई अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh News: ट्रिप पर ले जाने से किया इनकार तो पांचवीं क्लास की छात्रा ने की खुदकुशी, जानिए पूरा मामला

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और उसके परिवार के सदस्यों को इसके बारे में सूचित किया गया है।

मांझे पर मामूली विवाद में पत्नी की हत्या करने का आरोप था। सोनकर ने कहा, वह इस मामले में विचाराधीन कैदी था।

एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने कहा कि आत्महत्या की घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार