Crime IN MP: केंद्रीय कारागार में कैदी ने खुदकुशी की

मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय कारागार के एक कैदी ने चादर का इस्तेमाल करके कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2024, 6:54 PM IST
google-preferred

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में केंद्रीय कारागार के एक कैदी ने चादर का इस्तेमाल करके कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर से अयोध्या सहित तीन शहरों के लिए नई उड़ानें 

जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत करते हुए कहा, “जेल के बैरक नंबर 2 में बंद अनिल मांझे (32) ने आत्महत्या करने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया। उसने बेडशीट के एक सिरे को शौचालय की जाली से बांध दिया और दूसरे सिरे से खुद को फांसी लगा ली।”

यह भी पढ़ें: इंदौर के इन्फोसिस परिसर में तेंदुए की हलचल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि जेल प्रहरियों ने उसे फंदे से लटका हुआ पाया, जिसके बाद वे उसे एमवाई अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और उसके परिवार के सदस्यों को इसके बारे में सूचित किया गया है।

मांझे पर मामूली विवाद में पत्नी की हत्या करने का आरोप था। सोनकर ने कहा, वह इस मामले में विचाराधीन कैदी था।

एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिंह सिसौदिया ने कहा कि आत्महत्या की घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।