इंदौर के इन्फोसिस परिसर में तेंदुए की हलचल, पिंजरा रखा गया
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसर में मंगलवार को तेंदुए की हलचल के सुराग मिलने के बाद वन विभाग ने इस जंगली जानवर का बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, दिन भर चले अभियान में बचाव दल को तेंदुआ नजर नहीं आया जिसके बाद इस परिसर में पिंजरा रख दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौर: सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के इंदौर स्थित परिसर में मंगलवार को तेंदुए की हलचल के सुराग मिलने के बाद वन विभाग ने इस जंगली जानवर का बचाव अभियान शुरू किया। हालांकि, दिन भर चले अभियान में बचाव दल को तेंदुआ नजर नहीं आया जिसके बाद इस परिसर में पिंजरा रख दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंदौर के वन मंडलाधिकारी (डीएफओ) एम एस सोलंकी ने बताया,'हमें सुपर कॉरिडोर क्षेत्र स्थित इन्फोसिस परिसर में तेंदुए के अस्पष्ट पगमार्क (पदचिह्न) मिले हैं। हमारे बचाव दल को यह वन्य जीव अब तक नजर नहीं आया है।’’
उन्होंने बताया कि तेंदुए को बचाने के लिए इन्फोसिस परिसर में एक पिंजरा रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें |
Forest department: इंदौर के इंफोसिस परिसर के आस-पास घूम रही दो शावकों वाली मादा तेंदुआ
सोलंकी ने बताया कि गुजरे बरसों के दौरान इंदौर के आस-पास के जंगलों में तेंदुए की आबादी बढ़ी है और भोजन की तलाश में इस वन्य जीव के मानवीय आबादी क्षेत्र में नजर आने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।
इन्फोसिस परिसर में वन विभाग के 10 सदस्यों वाले दल ने तेंदुए को बचाने का अभियान चलाया।
इस दल के अगुवा क्षेत्राधिकारी (रेंजर) जयवीर सिंह ने बताया,‘‘इन्फोसिस के एक सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक सुबह की सैर पर निकले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी को इन्फोसिस परिसर के पास तेंदुआ नजर आया था।’’
यह भी पढ़ें |
इंदौर में सैन्य छावनी से लेकर आईआईटी और रिहायशी इलाकों तक तेंदुओं की हलचल तेज
उन्होंने बताया कि करीब 130 एकड़ में फैले इन्फोसिस परिसर का बड़ा हिस्सा खुला है और इसमें तेंदुए का बचाव अभियान जारी रहेगा।
रेंजर ने बताया कि इन्फोसिस परिसर में तेंदुए की हलचल के बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई है।
शहर के सुपर कॉरिडोर इलाके में इन्फोसिस अपना विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) चलाती है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अन्य दिग्गज कंपनी टीसीएस का सेज इन्फोसिस के सेज से सटा है।