Crime in Lucknow: लखनऊ के होटल में कारोबारी का नग्न शव मिलने से सनसनी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में कारोबारी का शव बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 January 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर है। यहां के एक होटल में कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया। कारोबारी का शव मिलने से यहां हड़कंप मचा हुआ। मृतक कारोबारी राजस्थान निवासी है, जो फिलहाल बैंगलुरू में रहता था।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार की देर रात कारोबारी नहाने के लिए बाथरूम में गए थे। शोर मचने पर होटल स्टाफ और महिला मित्र उन्हें लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। इस बीच कारोबारी की गर्लफ्रेंड फरार हो गई। 

पुलिस के मुताबिक मृतक कारोबारी की पहचान राजस्थान के निलेश भंडारी रूप में की गई है। कारोबारी फिलहाल बेंगलुरू में रहता है। वो 18 जनवरी को व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आए थे और चिनहट के कमता स्थित एक होटल में रुके थे। उनके साथ मध्य प्रदेश की एक महिला मित्र भी रुकी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक पुलिस कारोबारी की फरार महिला मित्र के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि कारोबारी का शव होटल के कमरे नग्न अवस्था में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Published : 
  • 21 January 2025, 1:41 PM IST