

बलरामपुर थाना तुलसीपुर क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां एक युवक ने अपने ससुराल में की आत्महत्या। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलरामपुरः थाना तुलसीपुर क्षेत्र के बड़गौ निवासी रामछबीले का शव उसके ससुराल क्षेत्र में एक बाग में लटकता मिला। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,बड़गौ निवासी रामछबीले अपने सुसराल पत्नी को विदा करने के लिए बनकटवा कला गया था। मृतक के भाई ने राजेश ने बताया कि उसका भाई अपनी पत्नी को विदा कराने गया था। लेकिन पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया।
सुसराल से न लौटने पर परिजनों ने राम छबीले की खोज शुरू की। जिसपर उन्हें सूचना मिली कि उसका शव उसके ससुराल क्षेत्र के एक बाग में लटक रहा है। मृतक के भाई राजेश का आरोप है कि पत्नी के ना आने से उसका भाई आहत हो गया और उसने आत्महत्या कर ली।
राजेश ने आगे बताया कि कुछ दिन पूर्व भी मायके से आने को लेकर उसके भाई और उसके पत्नी के बीच बहस ही थी। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर संजय दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी।