बदायूं में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर रिश्वत लेते गिरफ्तार, निठारी कांड में भी हुई थी बर्खास्त

इस्लामनगर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम पद पर तैनात सिमरनजीत कौर को मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2024, 3:28 PM IST
google-preferred

बदायूं: जिले के इस्लामनगर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम पद पर तैनात सिमरनजीत कौर को मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम इंस्पेक्टर को लेकर निकल गई है। उन्हें सिविल लाइंस थाने लाया जाएगा। एक दुष्कर्म पीड़िता ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी। महिला इंस्पेक्टर एक लाख रुपये पहले वसूल चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंस्पेक्टर सिमरनजीत कौर नोएडा के निठारी कांड में बर्खास्त हुई थी। करीब 8 साल बाद वह कोर्ट के आदेश पर बहाल हुई थी। कुछ दिन बरेली फिर चुनाव से पहले बदायूं भेज दिया गया था। वह तभी से इस्लामनगर थाने में अपराध निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी। 

Published :