खौफनाक हरकत: आसमान में उड़ रहे इंडिगो विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की कोशिश, जानिये पूरा अपेडट

गुवाहाटी से अगरतला आ रही इंडिगो की उड़ान में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने आपातकालीन दरवाजा को खोलने की कोशिश की जिससे सभी यात्री डर गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 September 2023, 5:47 PM IST
google-preferred

अगरतला: गुवाहाटी से अगरतला आ रही इंडिगो की उड़ान में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने आपातकालीन दरवाजा को खोलने की कोशिश की जिससे सभी यात्री डर गए। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान विश्वजीत देबाथ(41) के रूप में हुई है जो पश्चिमी त्रिपुरा के जिरानिया का निवासी है। व्यक्ति को विमान के उतरते ही हिरासत में ले लिया गया।

अधिकारी ने कहा,'' नशे में धुत एक अनियंत्रित यात्री ने दोपहर करीब एक बजे आकाश में उड़ रहे विमान का आपातकालीन द्वार खोलने की कोशिश की। हालांकि, अन्य यात्रियों के हस्तक्षेप करके उसे रोकने की कोशिश की। विमान अगरतला में सुरक्षित उतर गया।''

कानून एवं व्यवस्था के सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) ज्योतिषम्न दास चौधरी ने कहा कि अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने की कोशिश करने के लिए यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No related posts found.