Lockdown: ट्रेन हुई कैंसल, बीच सड़क में फंसे प्रवासी श्रमिकों का प्रदर्शन

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते देश के माइग्रेंट वर्कर्स को सबसे ज्यादा और तरह तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घर जा रहे प्रवासी श्रमिकों ने शुक्रवार को बीच रोड़ पर फंसने के बाद जमकर प्रदर्शन किया। पढिये, पूरा मामला..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2020, 10:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण विभिन्न शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। घर जाने के लिये निकले प्रवासियों को रास्ते में भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

प्रवासियों की परेशानियों से जुड़ी खबरें हर रोज सामने आ रही है। अब एक नया मामला पंजाब से सामने आया है। जहां घर के लिये निकले बस में सवार प्रवासियों को बीच रास्ते में उतार दिया गया। नाराज और मजबूर प्रवासियों को सड़क पर प्रदर्शन करना पड़ा।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब से घर के लिये निकले माइग्रेंट वर्कर्स ने अमृतसर में बाई पास पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी प्रवासियों का कहना था कि घर जाने के लिये कल उनका मेडिकल चेकअप किया गया और इसके बाद उन्हें बस में भी बैठाया गया। लेकिन उन्हें अचानक बताया कि उनकी ट्रेन कैंसल हो गयी है, जिसके बाद उन्हें सड़क पर ही रहने को मजबूर कर दिया गया। 

सड़क पर फंसे नाराज और मजबूर प्रवासियों ने अमृतसर बाईपास पर प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी ने प्रदर्शनकारी एक मजदूर पुलकित के हवाले से लिखा है कि मजदूर सरकार से उन्हें घर पहुंचाने की मांग कर रहे हैं। 
 

Published :